उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंचकर शिप्रा में डुबकी लगाई। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।
हीरामिल रोड स्थित मनोरमा गार्डन में उज्जैन उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करेंगे। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठों को आयुष्मान भारत के तहत फॉर्म भरवाएंगे, साथ ही नव मतदाता व लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में प्रचार प्रसार कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। सीएम दोपहर में 12:40 देवास के आगर में जनसभा के बाद, दोपहर 2 बजे राजगढ़ के नरसिंहगढ़, दोपहर 3:10 चाचौड़ा में जनसभा और शाम 4:55 बजे सागर में जेपी नड्डा के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
त्रिभुवन वंदिता शिप्रा… pic.twitter.com/ZFEqfLWAdk
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 2, 2024