तरह-तरह की यातना देकर ऑटो चालक ने डॉग को मौत के घाट उतारा

जबलपुर। बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता न करने की बातें भले ही कितनी ही क्यों न की जाए लेकिन आज भी उनके साथ धड़ल्ले से अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है। जबलपुर में स्ट्रीट डॉग के साथ ऐसी ही अमानवीयता का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ऑटो चालक युवक ने बेरहमी से आवारा कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल, घटना विजय नगर इलाके के नब्बे क्वाटर की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि डॉग किलिंग की ये घटना बीते 22 अप्रैल की रात की है जब युवक ने रस्सी से बांध तरह तरह की याताना देते हुए सड़क पर रहने वाले एक कुत्ते को बेरहमी से मौत के घाट उतार दियायु। वक जब कुत्ते को मार रहा था तब लोगों ने उसका विरोध किया तो उल्टा वह लोगों को पुलिस की धौंस देने लगा।

लिहाज़ा पुलिस ने लोगों की शिकायत के बाद डॉग किलर सोनू के खिलाफ एनिमल प्रोट्रेक्शन एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि जबलपुर में पूर्व में भी आवारा श्वानों के साथ अमानवीयता की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विजय नगर इलाके में एक अधिकारी ने तो अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से स्ट्रीट डॉग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, तो गढ़ा थाना क्षेत्र में युवकों ने स्ट्रीट डॉग को लाठियों से पीट पीट कर मार डाला था, बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स के प्रति होने वाली बेरहम वारदातों को देखते हुए पशु प्रेमियों ने अदालत में जनहित याचिका दायर करने का भी मन बना लिया है।

शहर चुने