बोलती बंद कर देती हैं कंगना रनौत, उन्हें प्रोटेक्शन की जरुरत नहीं : उमा भारती

भोपाल। कंगना रनौत पर हिमाचल के कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह के विवादित बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है उनका कहना है कि मुझे लगता है कि जिनके खिलाफ वह बोलीं हैं वे बहुत समर्थ हैं, इन बातों का ज़बाब देने के लिए। उनको किसी प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है। वह सक्षम है अपना बचाव करने में, वह बहुत ताकत से अपना बचाव करती हैं और वो बोलती बंद कर देती हैं।

महिला शक्ति पर विवादित भाषा का उपयोग किए जाने को लेकर उन्होंने ​कहा कि ये तो कांग्रेस का चरित्र है महिला विरोधी। आप भूल गए क्या जब नैना साहनी कांड हुआ था। वो कांग्रेस की नेत्री थीं जिसको आग लगा दी गई थी, आग लगा ली थी या आग लगा दी थी वो आज तक नहीं खुल पाया, तो इनका तो चरित्र ही महिला विरोधी है। इसलिए ऐसी बातें बोलेंगे।

वोट तो बीजेपी को ही मिलेंगे
उमा भारती ने प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर भी तंज करते हुए कहा है कि वह विपक्ष में हैं उनको आना चाहिए, लेकिन सवाल यह है कि लोग उन्हें वोट देंगे कि नहीं देंगे। चुनाव का समय है तो दिखने तो आएंगे ही। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी सभी लोग आए हैं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है वोट तो बीजेपी को मिलने जा रहा है। उमा भारती ने प्रियंका गांधी के मां के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी पलटवार किया है और कहा है कि कारगिल में कितने सैनिक शहीद हुए थे सभी को पता है राजीव गांधी जी इंदिरा जी की शहादत को हम भूल नहीं सकते हैं लेकिन प्रियंका और राहुल इन दोनों की शहादत पर राजनीति करेंगे यह गलत तरीका है। सारा देश और हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। लेकिन राहुल और प्रियंका उनकी शहादत पर राजनीति कर रहे हैं यह बहुत शर्मनाक है।

सिंधिया की तारीफ
उमा भारती ने सिंधिया परिवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे तो भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया में प्राण बसते हैं। जब-जब हम कांग्रेस से पराजित हुए हैं तब—तब हमें सत्ता में वापस लाने का काम सिंधिया परिवार ने ही किया है उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा चिराग है जिसके आने से आज उजाला हो गया है। वह बहुत सरल और विनम्र हैं वह चुनाव जीतने जा रहे हैं वह महाराज नहीं वह भाई और बेटा है। उमा भारती ने प्रदेश में यौन शोषण के मामलों में खासकर भोपाल और उज्जैन की घटना पर कहा है कि यह चिंता का विषय है सरकार तुरंत कार्रवाई करती है।

मेरा सौभाग्य है
हम किसी भी अपराध को बचाने की चेष्टा नहीं करते हैं जब कांग्रेस शासित राज्यों में ऐसी घटना होती हैं तब वह कोई भी बात नहीं बोलते हैं, लेकिन हमारी सरकार तत्काल एक्शन लेती है, हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं हमने शिवराज जी की सरकार में फास्ट ट्रैक बनाया, ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा और जल्दी सजा दी जा सके। चुनाव प्रचार में उमा भारती के उतरने पर कांग्रेस के तंज पर उन्होंने कहा कि मेरा भाग्य है सौभाग्य है कि मुझे भाजपा उपयोग करती है पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए मैं पार्टी के लिए जब-जब जरूरत होगी तब तक चुनाव प्रचार के लिए नजर आऊंगी। यदि मेरी वजह से आज मोदी जी के दो वोट भी बढ़ गए तो मैं इसे अपना भाग्य समझती हूं।

शहर चुने