भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली हैं। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। भेजे गए ईमेल में भोपाल के साथ अन्य एयरपोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई है।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत
नागपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई है। धमकी की ख़बर मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

एयरक्राफ्ट में बम होने की मिली थी जानकारी
मेल भेजने वाले ने एयरक्राफ्ट में भी बम होने की जानकारी दी थी जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बम सर्च किया पर टीम को कुछ हाथ नहीं आया। आपको बता दें कि अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही ई-मेल भेजने में शामिल लोगों को भी पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भोपाल एयरपोर्ट के अलावा और भी एयरपोर्ट्स को मिली धमकी
यह धमकी केवल भोपाल एयरपोर्ट को ही नहीं अन्य एयरपोर्ट को भी दी गई हैं, जिसमें वाराणसी, चंडीगढ़, श्रीनगर ,नागपुर सहित अन्य कई एयरपोर्ट शामिल थे। इस मेल के आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं और हर एक एयरपोर्ट की तलाशी ली जा रही हैं।

शहर चुने