जबलपुर। संस्कारधानी में एक युवक को शराब पीकर मंदिर के सामने फुटपाथ पर सोना भारी पड़ गया। इस गलती के बदले युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी गई। युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाला बीजेपी नेता है। मामला बरेला थाना अंतर्गत सालीवाड़ा-गौर का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय दुबे ने तालिबानी अंदाज में एक युवक की लात घूसों से पिटाई कर दी। बरेला थाना के गौर सालीवाड़ा में देर रात को फुटपाथ पर सो रहे युवक पर एका एक हमला कर दिया। वीडियो में मार खा रहा युवक कई बार हाथ जोड़कर माफी भी मांगता दिख रहा है। पीड़ित व्यक्ति कह रहा है कि आज के बाद वह यहां पर नहीं आएगा लेकिन नेता उसे बस मारने में लगा हुआ था।
बताया जा रहा है कि युवक शराब पीकर मंदिर के पास लगे फुटपाथ पर बैठा हुआ था और सोने की कोशिश कर रहर था। तभी बीजेपी नेता अजय दुबे वहां पहुंचा और उस पर लाते घूसे बरसाने लगा। मामले का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।