कांग्रेस घर-घर दीपक जलाकर कर रही NOTA का बटन दबाने की अपील

इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में कम वक्त में काफी उलटफेर देखने मिला है। दिग्गज नेताओं के कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन करने के साथ ही नामांकन भी वापस लिए गए। इंदौर में नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद से यहां कांग्रेस के लिए संकट पैदा हो गया है। हालांकि कांग्रेस ने यहां निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि कांग्रेस जनता से नोट का बटन दबाने की अपील कर रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के घरों के बाहर दीपक जलाकर नोटा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस 11 मई तक आम जनता के घरों के बाहर दीपक जलाएगी और लोगों ने नोटा का दबन की अपील करेगी। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के द्वारा नाम वापसी के बाद नोटा का प्रचार कर रही है। हालांकि इंदौर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रचार के इस अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई हैरान है।

प्रचार करते नजर आ रहे बम
गौरतलब है कि बीते सोमवार को अक्षय कांति बम ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया था। मोती पटेल को प्रत्याशी नहीं माना गया। इसके बाद ये यहां अब इंदौर लोकसभा सीट में कांग्रेस का कोई भी अधिकृत उम्मीदवार नहीं रह गया है। इधर अक्षय कांति बम ने कांग्रेस से किनारा करने के साथ ही भाजपा के साथ प्रचार—प्रसार अभियान में भागीदारी कर रहे हैं। वे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ कई स्थानों पर प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं।

शहर चुने